जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड के कारण एवं पालकों के निवेदन के आधार पर छात्रहित (प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक शाला) को ध्यान में रखते हुए 31 जनवरी तक जिले में संचालित होने वाले समस्त अशासकीय एवं डी.ए.व्ही.मुख्यमंत्री पब्लिक विद्यालयों का शाला संचालन का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 तक परिवर्तन किया जाता है।