जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नोडल अधिकारी सुश्री जीना कासम सी.ई.ओ. जिला पंचायत के मार्गदर्शन में ग्रामों में संचालित नल जल योजना के सुचारु रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका अनुसार पम्प ऑपरेटर पलम्बर इलेक्ट्रीशियन व हेल्पर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा एक दिवसीय आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत 13 जनवरी 2023 को 9 वॉ बैच आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता श्री एस.बी. सिंह एवं जल जीवन मिशन जिला समन्वयक अवध किशोर कुजूर, आकाश गुप्ता, राहुल जायसवाल, उपस्थित रहे विकासखण्ड सूरजपुर के 10 ग्राम क्रमशः डुमरिया, रामपुर, पचिरा, कैलाशपुर, नरेशपुर, रूनियाडीह, गजधरपुर पतरापारा, खरसुरा, जगतपुर के प्रतिभागी का पम्प ऑपरेटर, पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन व हेल्पर का प्रशिक्षण लाईवली वूड कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर श्री आशिष कशरवानी एवं श्री विशाल देवागन के द्वारा विस्तार पूर्वक सैध्दांतिक एवं प्रयोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र कार्यपालन अभियंता के मार्गदर्शन से वितरित किया गया।