लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार शनिवार 21 जनवरी को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी रायपुर से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर 1.15 बजे दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे वहां से 2.15 बजे प्रस्थान कर 2.45 बजे ग्राम जेवरा पहुंचेंगे और वहां आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री गुरू रूद्रकुमार कार्यक्रम के पश्चात रायपुर के लिए रवाना होंगे।