ग्रीष्‍मकालीन छुट्ट‍ियों के चलते अब ट्रेनों में यात्र‍ियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. इस वजह से ट्रेनों में लंबी वेट‍िंग भी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए मौजूदा ट्रेनों में स्‍थाई/अस्‍थाई तौर पर अत‍िर‍िक्‍त कोच बढ़ाने की व्‍यवस्‍था भी लगातार कर रही है. इस द‍िशा में उत्‍तर पश्च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से कदम उठाया है.

रेलवे जोन की तरफ से 04 ट्रेनों में अस्‍थाई कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है ज‍िससे क‍ि यात्र‍ियों की वेट‍िंग को कम करने के साथ-साथ उनको ज्‍यादा बर्थ की सुव‍िधा दी जा सकेगी. इन कोच में द्व‍ितीय शयनयान कोच प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन 04 ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त अस्‍थाई कोच जुड़ने से राजस्‍थान, हर‍ियाणा, पंजाब और जम्‍मू आद‍ि राज्‍यों का आवागमन करने वाले यात्र‍ियों का सफर आसान बन सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here