पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत से आज हर कोई परेशान है. इसके बावजूद पेट्रोल पंप पर हमेशा नजर आती है. आज बिहार की राजधानी पटना में दर्जनों की संख्‍या में पेट्रोल पंप हैं, फिर भी बिना कतार में लगे डीजल-पेट्रोल नहीं मिल पाता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पटना में सिर्फ 1 पेट्रोल पंप था और लोग 44 पैसे में 1 लीटर पेट्रोल खरीदते थे. इस पेट्रोल पंप पर दूर-दूर से लोग अपने वाहनों में तेल भरवाने के लिए आते थे. इसका नाम भी सभी जानते थे. यह पेट्रोल पंप आज भी आमजन को अपनी सेवाएं दे रहा है. आइए जानते हैं इस पेट्रोल पंप की कहानी.

पटना में आज सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लंबी कतार देखने को मिलती है. आज के दिन सड़क पर जितनी तादाद में गाड़ियां हैं, उस हिसाब से पेट्रोल पंप भी खुल गए हैं. गांव से लेकर शहर तक आपको आसानी से पेट्रोल पंप मिल जाएंगे. पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 के पार हैं, फिर भी लोग खरीद रहे हैं क्योंकि बिना ईंधन के गाड़ी नहीं चल सकती है. आपको यह जानकर हैरत होगी की आज से 112 साल पहले सिर्फ 44 पैसे में 1 लीटर पेट्रोल मिलता था. उस वक्‍त राजधानी पटना में सिर्फ एक पेट्रोल पंप हुआ करता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here