भाटापारा निवासी रविंद्र जैन और आशा जैन की सुपुत्री मोनिका विवेक जैन को पं. रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छब्बीसवें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरीचंदन जी राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पद्मश्री प्रफ़ेसर वाए एस राजन (इसरो) एवं कुलपति सच्चिदानंद शुक्ल उपस्थित थे। डॉ. मोनिका द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंध फ़िज़िकोकेमिकल स्टडीज़ ऑन मिसेलर सौलुबीलाइजेसन ओफ़ डाईयूरेटिक ड्रग्स बाई कंडक्टीवीटी एंड सरफ़ेस टेन्शन मेज़र्मेंट के विषय सन्दर्भ में उपाधि दी गयी।उन्होंने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. एस के चटर्जी एवं सह निर्देशक डॉ दीपक सिन्हा साइंस कॉलेज रायपुर के निर्देशन में पूर्ण किया। डॉ. मोनिका वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक भाटापारा में व्याख्याता रसायन के पद में पदस्त है।