इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास से 40 लाख रुपये मूल्य के विदेशी मुद्रो को बरामद किया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीआईएसएफ के सर्विलांस और इंटेलीजेंस स्टाफ ने एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को अजीब हरकत करते हुए देखा जो इधर उधर कर रहा था. 31 साल का यह शख्स दुबई जा रहा था. सीआईएसएफ के स्टाफ ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 2 लाख सऊदी रियाल, 200 अमेरिकी डॉलर, 170 दिरहम की करेंसी मिली. इन सबका मूल्य 40 लाख रुपये के बराबर है. इन करेंसी को संदिग्ध व्यक्ति ने 4 नोटबुक में छुपाकर रखे थे.

सीआईएसएफ के स्टाफ ने व्यक्ति से पूछताछ की तो इन करेंसी के बारे में सही से जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद सीआईएसएफ ने उस व्यक्ति को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया. मामले की जांच की जा रही है. अगर कस्टम अधिकारी को इन करेंसी के बारे में सही से जानकारी देने में व्यक्ति सफल नहीं होता है, तो उसपर उचित कार्रवाई की जा सकती है. अभी व्यक्ति की मंशा के बारे में पता नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here