रायपुर- जयस्तंभ चौक के पास स्थित राज पान पैलेस में पुलिस ने चौथी बार छापा मारकर 20 लाख का हुक्के का सामान जब्त किया है। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर किया है। पिछले तीन साल से पुलिस लगातार आरोपियों की दुकान और घर पर छापेमारी कर रही है। हर बार लाखों का सामान जब्त करती है।
दोनों भाइयों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसके बाद भी हुक्का का सामान व फ्लेवर बेचना बंद नहीं कर रहे हैं। जेल से छूटने के बाद फिर इस कारोबार को करने लगते हैं। पुलिस ने बताया कि राजीव नगर निवासी मोहन लाल मंदानी (63) और अशोक मंदानी (58) का जयस्तंभ चौक के पास राज पान पैलेस है।
यहां पर हुक्के का सामान बेचने की पुलिस को शिकायत मिली। पुलिस की दो टीमों ने पान पैलेस और घर पर एक साथ छापेमारी की। तलाशी के दौरान दोनों जगह पर हुक्का पॉर्ट, पाइप, नोजल, कोल, फ्लेवर आदि जब्त किया है। आरोपियों की दुकान से गोगो भी मिला है, जिसका उपयोग गांजा पीने वाले करते हैं।
आरोपी हुक्के का सामान बेचने के साथ होटल और पान दुकानों में सप्लाई भी करते हैं। बड़े शहरों से थोक में सामान मंगाते हैं। एक तरह से डिस्ट्रीब्यूशन का काम करते हैं। ट्रांसपोर्ट से सामान सीधे उनके घर आता है। वहां से सामान बेचा जाता है।