रायपुर-

राजधानी रायपुर में नशे में गाड़ी चलाने के मामले थम नहीं रह रहे है। शहर के श्री राम मंदिर, फुंडहर, अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेडिंग कर ड्रिंक एंड ड्राइव कर गाड़ी चलाने वाले 11 शराबी वाहन चालकों पर एक्शन हुआ है।

सभी आरोपी वाहन चालकों पर कोर्ट के आदेश से 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड करेगी। बता दें कि बीते तीन महीने के अंदर लगभग 340 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

जारी रहेगा चेकिंग अभियान

रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके बावजूद लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव का केस सामने आ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार रात चेकिंग अभियान चलाया है।

लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी होगी

पुलिस के मुताबिक, नशे की हालत में ड्राइव करना खुद को या दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई जरुरी है। इसके तहत वाहन जब्त कर मामले का निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया जहां कोर्ट ने 10,000-10,000 रूपए का भारी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।

शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है

  1. CG 17 KU 1197 योगेश मिश्रा
  2. CG 12 BN 8959 दिगपाल सिंह
  3. CG 04 QF 7945 हरिश तिरुपति
  4. CG 04 MB 3555 विनोद कुमार
  5. CG 04 PC 7677 कॉस्टप काले
  6. CG 07 BP 8403 सिद्धार्थ दासमाथ
  7. CG 04 PB 4441 जश्विंदर गोवर
  8. CG 04 NB 2245 अजय तिवारी
  9. CG 04 LY 4002 ललित यादव
  10. CG 04 NN 9900 सुमित देशमुख
  11. CG 04 QF 2598 शुभम जांगड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here