रायपुर- छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम बदला हुआ है। आज पांचों संभाग में यलो अलर्ट जारी है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलेगी और बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा, कबीरधाम में तेज हवाओं के साथ बिजली गिर सकती है।
सोमवार को रायपुर, कोरबा, पेंड्रा समेत कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे। पेंड्रा में ओलावृष्टि से सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई। तेज गर्मी के बीच हुई बरसात से जहां लोगों को राहत मिली। वहीं ओले गिरने से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ तेज बारिश और ओले गिरने से दिन का तापमान भी लुढ़का है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान नॉर्मल से 7.3 डिग्री कम रहा। कुछ हिस्सों में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है।