जयपुर/जैसलमेर- भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके बाद राजस्थान में बॉर्डर से सटे जिलों में बाजार खुल गए थे और ब्लैकआउट वापस ले लिया गया था। हालांकि रात होते-होते 7 जिलों में ब्लैकआउट का ऐलान हो गया। बाड़मेर में सायरन बजते रहे। श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया।

बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में अभी ब्लैकआउट जारी रहेगा। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के बॉर्डर इलाकों से जुड़े जिलों में अटैक की कोशिश की गई थी। हालांकि भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था।

उधर, विदेश और रक्षा मंत्रालय की सुबह हुई प्रेस ब्रीफिंग में राजस्थान के सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) एयरफोर्स स्टेशन को पाकिस्तान के नुकसान पहुंचाने के दावे को गलत बताया गया था। एयरफोर्स स्टेशन के सामान्य हालात की फोटो भी दिखाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here