रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रात करीब दो बजे हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते वह पूरी जल गई। हादसे में कार चला रहे गौतम सतवानी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी प्रियांशु सचदेव और अविराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार के इंजन और अन्य पुर्जे तकरीबन 30 फीट दूर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे का कारण ओवरस्पीड था या कोई तकनीकी गड़बड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here