थानखमरिया,:- सुशासन पर्व के अंतर्गत नगर पंचायत थान खमरिया क्षेत्र में तीसरे चरण का समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर नगरवासियों की मूलभूत समस्याओं—नाली, सड़क, बिजली, पानी, एवं आवास—से संबंधित जनआवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु लगाया जा रहा है।
शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और प्राप्त आवेदनों की स्थिति, समाधान की प्रक्रिया एवं प्रगति की जानकारी देंगे। यह पहल शासन की जनसमस्या समाधान नीति के तहत पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
समाधान शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
1. दिनांक: 13 मई 2025
स्थान: वार्ड 03, सिन्हा सामुदायिक भवन
वार्ड: 01 से 05 तक के निवासियों हेतु
2. दिनांक: 20 मई 2025
स्थान: वार्ड 12, परशुराम भवन
वार्ड: 06 से 10 तक के निवासियों हेतु
3. दिनांक: 27 मई 2025
स्थान: कार्यालय, नगर पंचायत थान खमरिया
वार्ड: 11 से 15 तक के निवासियों हेतु
नगर पंचायत अध्यक्ष व मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें और इस जनोन्मुखी पहल का लाभ उठाएं।