पारदर्शिता और जनभागीदारी बनी विशेषता
थानखम्हारिया – पीएमश्री सेजेस विद्यालय थानखम्हारिया में दिनांक 10 मई को एलकेजी व कक्षा पहली की रिक्त सीटों के विरुद्ध लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए चयन किया गया। यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता, नियमबद्धता और शासन निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न हुई।
विद्यालय में कक्षा एलकेजी हेतु 20 सीट एवं कक्षा पहली हेतु 20 सीट रिक्त थीं, जिनके लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। एलकेजी में 87 आवेदन और कक्षा पहली में 63 आवेदन प्राप्त हुए। निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत 8 मई तक दावा-आपत्ति का अवसर प्रदान किया गया, जिसके पश्चात एलकेजी के लिए 44 एवं कक्षा 1 के लिए 37 आवेदन पात्र पाए गए। इन्हीं पात्र विद्यार्थियों के बीच लॉटरी प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया। अन्य कक्षाओं में सीट रिक्त न होने के कारण उनमें प्रवेश प्रक्रिया संचालित नहीं की गई।
कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया संपन्न
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री चंदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री शरद कुंभकार, सम्माननीय पत्रकार श्री अनिल सिंघानिया, माननीय पार्षद प्रवेश धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि श्री ढाल सिंह राजपूत, पालकगण, विद्यालय प्राचार्य श्री मनीष चौबे, उप प्राचार्य श्री शैलेश बरामते एवं समस्त शिक्षकीय स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को आकांक्षा सिंह, बाबूलाल साहू सहित सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत, पत्रकार श्री अनिल सिंघानिया ने निकाली पहली पर्ची
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य श्री चौबे एवं शिक्षकों द्वारा अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व पालकों का आत्मीय स्वागत किया गया। लॉटरी प्रक्रिया की पहली पर्ची वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल सिंघानिया द्वारा निकाली गई, जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हुई।
संबोधन में अतिथियों ने की पहल की सराहना
अपने संबोधन में पत्रकार अनिल सिंघानिया ने कहा, “स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत संचालित विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। यह लॉटरी प्रक्रिया शासन की समानता पर आधारित शिक्षा नीति और हर वर्ग के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने की प्रतिबद्धता का परिचायक है।”
वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री चंदन अग्रवाल ने सरकार की मिशन मुक्यंतक्षा योजना की सराहना करते हुए कहा, “राज्य सरकार की यह पहल निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आमजन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बन रही है।* आत्मानंद स्कूल* के आधारभूत ढांचे और सीटों की संख्या को बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।”
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन सभी मानकों के पालन के साथ, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ, जो शासन की शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता और विद्यालय की निष्ठा को दर्शाता है।