रायपुर- CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स ने दमदार परफॉर्मेंस किया है। प्रदेश में कुल 90.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। खास बात यह रही कि, 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा।

CBSE के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 38,728 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 34,481 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 20,385 लड़के और 18,096 लड़कियां शामिल थीं।

लड़कियों का रिजल्ट बेहतर

परीक्षा देने वाले छात्रों में से कुल 34,834 स्टूडेंट्स पास हुए है। इसमें 18,130 लड़के और 16,704 लड़कियां सफल रहीं। ओवरऑल पास प्रतिशत 90.52 फीसदी रहा। लड़कों का पास प्रतिशत 88.94% और लड़कियों का पास प्रतिशत 92.31% रहा। यानी लड़कियों ने इस बार भी बाज़ी मारी है।

प्रदेश में 571 स्कूल और 162 परीक्षा केंद्र

छत्तीसगढ़ में इस बार CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 571 स्कूल और 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। CBSE रिजल्ट के बाद अब छात्र अपने स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा Digilocker और CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मार्कशीट जल्द अपलोड की जाएगी।

रायपुर की हविशा सावू को 10वीं में मिले 95.8%

रायपुर के शिवानंद नगर की रहने वाली हविशा सावू को CBSE 10वीं परीक्षा में 95.8 परसेंट मिले हैं। हविशा होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी में पढ़ाई कर रही है। हविशा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सांइटिस्ट रामा मोहन सावू की बेटी हैं। उनके माता का नाम जया लक्ष्मी सावू है।

रायपुर की हविशा सावू को 10वीं में मिले 95.8 परसेंट
रायपुर की हविशा सावू को 10वीं में मिले 95.8 परसेंट

बिलासपुर की प्रथा कलवानी-96.2%

  • नाम- प्रथा कलवानी, 96.2 प्रतिशत
  • स्कूल- एल सी आई टी स्कूल बोदरी
  • पिता- कमलेश कलवानी

रायपुर की नीरल मिश्रा- 97%

नाम- नीरल मिश्रा, 97.9% पिता- नीरज मिश्रा माता- अपर्णा मिश्रा स्कूल- KPS डूंडा, रायपुर Address- Subhash Nagar, tikrapara, Raipur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here