रायपुर- रायपुर नगर निगम और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग ढाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों की ओर से परिसर में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर 5 ढाबा संचलकों पर 70 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ढाबों में गंदगी पाई गई। वहीं लोगों की शिकायत थी कि ढाबों के आसपास गंदगी पसरी रहती है। मौके पर जब टीम गई तो उनके शिकायत सही पाई गई।
ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। दोबारा शिकायत और गंदगी पाए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

ड्रेनेज सिस्टम को सीधा नाली में जोड़ा गया
रायपुर नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि टीम जब निरीक्षण के लिए ढाबों में पहुंची उस दौरान साफ सफाई की व्यवस्था में बड़ी लापरवाही बरती गई थी। ज्यादातर ढाबा में ड्रेनेज सिस्टम को सीधा नाली में जोड़ दिया गया था।
इसी के साथ फूड डिपार्टमेंट की टीम ने किचन प्रोटोकॉल का निरीक्षण किया। सभी ढाबों में किचन संचालन के मापदंडों का उल्लंघन होता पाया गया। कार्रवाई में गए अधिकारियों ने बताया कि रायपुर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर ये संयुक्त कार्रवाई की गई।

इन ढाबों पर कार्रवाई-
- बलबीर ढाबा
- CG 04 ढाबा
- इंडियन ढाबा
- रेस्ट्रो ढाबा
- सिंघम रेस्ट्रो