कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह जिले के लोरमी विकासखंड के वनांचल ग्रामों में चौपाल के दौरान ग्राम छपरवा के निकट स्थित मैकू मठ का अवलोकन किया और उन्होंने मैकू मठ की प्रसिद्धि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उसके सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मैकू गोड़ फायरवाचर को आदमखोर शेरनी ने 10 अप्रैल 1949 को मारा था। जिसके कारण श्री एम. डब्ल्यू के खोखर रेंज आफिसर कोटा ने 13 अप्रैल 1949 को मरी पर बैठकर आदमखोर शेरनी को गोली से मारा था। मैकू मठ के अवलोकन के दौरान अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।