जिले में बैगा आदिवासी युवक एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में लोरमी विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम छपरवा में 30 आदिवासी महिलाओं और 30 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज आदिवासी छात्रावास में संचालित कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आदिवासी महिलाओं और युवाओं से रूबरू होते हुए प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी वर्ग के लोगों को स्वरोजगार उपलबध कराने हेतु कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की समझाईस दी। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही धान बाई एवं कौशल्या ने बताया के उनके द्वारा बास हेंडिक्राफ्ट सामग्री तैयार करने का कार्य सीख रही हैं। इस कार्य से उन्होंने खुश होने की जानकारी दी। जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि बैगा आदिवासियों के विकास एवं आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम 30 बैगा युवाओं को इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक साल्यूशन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं महिला स्व सहायता के 30 आदिवासी महिलाओ को बांस हेंडीक्राफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here