आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में धमतरी स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन परिसर में सामूहिक योगाभ्यास प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री विजय देवांगन, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर, सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक आमजन, स्कूली बच्चे, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सुबह 7 से 8 बजे तक चले योगाभ्यास प्रदर्शन में विंध्यवासिनी मंदिर परिसर के पीछे सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही गंगरेल स्थित रविशंकर जलाशय, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के गृह ग्राम कंडेल में भी योगाभ्यास किया गया ।