कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार दिव्यांगजनो के मेडिकल प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने एवं पेंशन निवारण के लिए में ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल में शिविर का आयोजन किया गया।  उक्त शिविर में 80 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमें 43 अस्थि बाधित, 04 दृष्टि बाधित, 04 श्रवण बाधित, 12 मानसिक दिव्यांग तथा 17 सहायक उपकरण एवं पेंशन प्रदान करने के आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। उक्त शिविर में डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद सीईओ सरोज महिलांगे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती राधा जैन, सरपंच श्रीमती पार्वती शोरी, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनीवाली गोयल, जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here