कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने विगत 24 जून शुक्रवार को जिले के विकासखण्ड छुरा के ग्राम बेहराभाठा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी के तहत निर्मित गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान से जुड़ी रामजानकी स्व-सहायता समूह की दीदीयों से रूबरू चर्चा कर उनके गतिविधियों की जानकारी ली। उक्त समूह के दीदीयों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि समूह के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट प्लस, मछली पालन, सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, बकरी पालन से संबंधित आजीविका किया जा रहा है। गतिविधि में लगने वाले शुरूवाती लागत एवं अर्जित आय के संबंध में जानकारी देते हुए समूह की दीदीयों ने समूह को वर्मी कम्पोस्ट से शुद्ध आय 45 हजार रूपये, सब्जी बाड़ी से शुद्ध आय 55 हजार रूपये, मछली पालन से शुद्ध आय 20 हजार रूपये होने की जानकारी दिये। कलेक्टर ने समूह की दीदीयों का उत्साहवर्धन करते हुए गौठान में निर्मित मुर्गी शेड में मशरूम उत्पादन करने की समझाईश दी। स्व सहयाता समूह के दीदीयों ने समूह के लिए भवन व सब्जियों के सिंचाई के लिए ड्रीप सिस्टम की ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट किया। कलेक्टर श्री मलिक ने समूह की गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें शासन की अन्य योजनाओं से भी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री अविनाश भोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. के. ध्रुव, मत्स्य निरीक्षक, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, बी.पी.एम. एन.आर.एल.एम. सरपंच, पंच सहित विभिन्न स्व-सहायता समूह के दीदीयां उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here