मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुनकुरी विधानसभा के अपने भेंट मुलाकात दौरे कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुनकुरी के नगरीय क्षेत्र स्थित विख्यात महागिरजा घर दर्शन करने पहुँचे। चर्च परिसर में मुख्यमंत्री का पारंपरिक नृत्य एवं बच्चों द्वारा मनोरम वेलकम गीत के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने प्रभु यीशु से क्षेत्र, प्रदेश और देश के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने चर्च के विशप इमानवेल केरकेट्टा, पादरी सुनील कुजूर से भेंट कर चर्चा भी की।