छिन्दगढ़ विकासखण्ड के ग्रामों में 23 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छिन्दगढ़ ने 23 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शिविर में ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाने के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों, रोजगार सहायकों, मितानिन को प्रेरित करने के लिए कहा है।

आयुष्मान कार्ड शिविर के अंतर्गत 23 से 24 सितम्बर तक ग्राम पंचायत पाकेला, गुम्मा, गंजेनार, पोन्दूम, पेरमारास, मिचवार, उरमापाल, तालनार, अधिकारीरास और छिन्दगढ़ तथा 26 से 27 सितम्बर तक चितलनार, कुन्ना, केरातोंग, चिड़पाल, चिपुरपाल, गोरली, किकिरपाल, किंदरवाड़ा, रोकेल, तोंगपाल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 28 से 29 सितम्बर तक चिउरवाड़ा, लेदा, मारेंगा, मेखावाया, नेतानार, पालेम, पुसगुन्ना, पुसपाल, मुर्रेपाल राजामुण्डा और 30 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक बकुलाघाट, बिरसठपाल, डब्बा, धोबनपाल, गुडरा, हमीरगढ़, कोडरीपाल 1, ओलेर, कवासीरास, जैमेर में शिविर आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here