मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के जानकारी अनुसार जिले अंतर्गत पोषण पुर्नवास केन्द्रों के संचालन हेतु स्टॉफ नर्स, फिडींग डेमोस्ट्रेटर, एएनएम, कुक एवं अटेण्डेंट के कुल 21 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु 14 नवम्बर 2022 को आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्र, अपात्र सूची प्रकाशित की गई है। प्रकाशित की गई पात्र, अपात्र सूची में जिन आवेदकों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो वे आवेदक अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2022 को शाम 05.00 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते है। उक्त तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। सूची को जिले के वेबसाईटwww.surajpur.gov.inमें देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।