कार्मिक संपदा सॉफ्टवेयर में आपके अधीनस्थ कार्यरत् कर्मचारियों जिनका डाटा अपडेशन का कार्य पूर्ण नहीं है। यथाशीघ्र कार्मिक संपदा के चेकर एवं मेकर में पूर्ण करने की कार्यवाही करें। कार्मिक संपदा में डाटा अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण कर माह दिसम्बर का वेतन के साथ कार्मिक संपदा डाटा पूर्णता का प्रमाण पत्र संलग्न करें। इसके अभाव में माह दिसम्बर 2022 के वेतन का भुगतान नहीं किया जावेगा।