दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल अंतर्गत लोहागाँव, पुरंगेल, एंड्री के जंगल पहाड़ी में हमारे जवानों ने 9 नक्सलियो को मार गिराया है। इनमें 6 हथियार बंद महिला नक्सली भी शामिल है। घटनास्थल से भरी मात्रा मे ंहथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा बताया गया कि जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल अंतर्गत लोहागाँव, पुरंगेल, एंड्री के जंगल पहाड़ी में पश्चिम बस्तर एवं दर्भा डिवीजन की पीएलजीए कंपनी नंबर 2 के माओवादियो की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर दंतेवाड़ा डीआरजी /बस्तर फ़ाईटर्स और सीआरपीएफ की दो कंपनियां संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर गई थी। सर्चिंग के दौरान करीब 10 बजे लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच 7-8 बार फायरिंग हुई। कार्रवाई के दौरान जवानों ने 9 हथियार बंद नक्सलियों को मार गिराया है। उनके शव बरामद कर फ़ोर्स वापसी कर रही है और सुरक्षित है। वापसी के पश्चात नक्सली के शव की शिनाख्ति की जाएगी। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी बता रहे हैं कि प्राथमिक तौर पर मारे गये सभी माओवादी कैडर की शिनाख्तगी पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी तथा पीएलजीए कम्पनी नम्बर 02 के सदस्य के रूप में की गई है।

सुन्दरराज पी. बता रहे हैं कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद, 669 गिरफ्तार एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here