कोरोना संक्रमण के 4 साल बाद अब चीन में नए वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। चीन में फैली इस संक्रामक बीमारी को वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (MHPV) बताया जा रहा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन में नए वायरस से कई लोगों की मौत हुई है। अस्पतालों में भीड़ बढ़ते जा रही है। देश में अफरातफरी का माहौल है। हालात इतने खराब है कि चीन के अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए चीन में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है। सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में MHPV के कारण एक नई महामारी की शुरुआत हो रही है। इसके अलावा इन्फ्लूएंजा ए, कोविड-19 और अन्य संक्रमण फैल रहे हैं। जिससे कारण अस्पतालों में भीड़ और श्मशान घाटों पर अत्यधिक दबाव देखा जा रहा है।

MHPV वायरस क्या है?
विशेषज्ञों के अनुसार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (MHPV) एक RNA वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार के अंतर्गत आता है। यह वायरस सबसे पहले 2001 में डच शोधकर्ताओं द्वारा श्वसन संक्रमण से पीड़ित बच्चों के नमूनों से खोजा गया था। MHPV संक्रमण सामान्य श्वसन रोगजनक के रूप में फैलता है और यह मुख्य रूप से खांसी और छींक से निकलने वाली बूंदों से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या दूषित वातावरण से भी यह वायरस फैल सकता है।

कोविड-19 जैसे MHPV के लक्षण
भ्डच्ट के लक्षण कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा जैसे होते हैं, जैसे, सर्दी-जुकाम, ,बुखार, खांसी। यह वायरस सर्दियों और वसंत में ज्यादा फैलता है, और संक्रमण का काल 3 से 5 दिन का होता है। हालांकि MHPV सामान्य श्वसन संक्रमण है, लेकिन इसका प्रभाव गंभीर हो सकता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर। विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती ऐसे में MHPV के कारण गंभीर बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है।

चीन में मेडिकल इमरजेंसी घोषित
चीनी स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस के फैलने से चिंतित हैं और इस स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और हाथ धोने की अपील की है, हालांकि चीन सरकार अभी इस वायरस को लेकर पूरी जानकारी साझा नहीं कर रही है। चीन में संक्रमण से बचाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। साथ ही चीन ने अपने यहां मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी है। चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने इस वायरस के फैलने के बाद निगरानी प्रणाली स्थापित करने का फैसला किया है। इसके तहत अधिकारियों को अज्ञात श्वसन रोगजनकों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करने में मदद दी जाएगी। कोविड-19 की शुरुआत के समय जो तैयारी कम थी, अब चीन इस वायरस को लेकर पहले से सतर्क नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here