बिलासपुर। बिलासपुर जिले में नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आगे बताया कि भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से उन्होंने आज ही सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभिन्न विभागों की प्राथमिकताओं, लंबित कार्यों और सुशासन त्यौहार के तहत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सुशासन त्यौहार में आए आवेदनों का त्वरित और न्यायपूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सीधे जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ों आम नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समयबद्ध समाधान का भरोसा दिलाया। आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रुख दिखाते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करें और कार्य में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, शहर के कुछ प्रमुख मुद्दों पर विशेष ध्यान देने और संबंधित अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर निराकरण के प्रयास की बात कही।
कलेक्टर के पदभार ग्रहण करते ही विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उनसे मुलाकात करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। सभी ने नए कलेक्टर का स्वागत करते हुए उन्हें जिले के विकास के लिए शुभकामनाएं दीं। संजय अग्रवाल के नेतृत्व में जिले में प्रशासनिक कार्यशैली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।