रायपुर- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की जान चली गई। इस दुख की घड़ी में मिरानिया परिवार की मदद के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बेहद संवेदनशील पहल की है।

टीएस सिंहदेव ने राजकुमार कॉलेज प्रबंधन से सिफारिश की थी कि दिनेश मिरानिया की बेटी लक्षिता मिरानिया की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया जाए।

अब कॉलेज प्रबंधन ने फैसला लिया है कि लक्षिता की 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी तरह मुफ्त रहेगी। लक्षिता फिलहाल राजकुमार कॉलेज में 9वीं क्लास में पढ़ती है।

 

मिरानिया परिवार से की मुलाकात

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बताया कि वे लगातार बाहर रहने के चलते पहले परिवार से नहीं मिल पाए थे। लेकिन हाल ही में जब मुलाकात हुई, तो परिवार की स्थिति जानकर उन्होंने तुरंत कॉलेज प्रबंधन से बात की।

सिंहदेव ने कहा कि मिरानिया जी का बेटा भी पुणे में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है और परिवार अभी बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। ऐसे में छोटी से छोटी मदद भी उनके लिए बड़ा सहारा बन सकती है।

हमले में गई थी दिनेश मिरानिया की जान

आपको बता दें कि रायपुर की समता कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे।

22 अप्रैल को बैसरन घाटी (जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है) में घूमते वक्त उन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने धर्म और नाम पूछकर दिनेश मिरानिया को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हमले के वक्त उनके साथ पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here