अहमदाबाद- अहमदाबाद के शाहआलम इलाके के पास चंडोला तालाब क्षेत्र में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने अवैध निर्माण किया था। अब गुजरात पुलिस इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। सोमवार रात से ही पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी थी।
यहां पर बुलडोजर तैनात कर दिए गए थे। मंगलवार सुबह 5 बजे से एरिया में कार्रवाई तेज करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अब अवैध निर्माण ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया है। 2000 वर्ग गज में फैला एक आलीशान फार्महाउस पर बुलडोजर चलाया गया है।
इस समय मौके पर 50 बुलडोजर और 36 डंपर पहुंच गए हैं। पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में तैनात हैं। पुलिस अधिकारियों को रात 1:30 बजे से 2:30 बजे के बीच मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया था।
इससे पहले इससे पहले 28 अप्रैल की रात को अहमदाबाद नगर निगम (AMC) और शहर पुलिस ने पूरी रणनीति तैयार कर ली थी। पुलिस ने दो दिन में इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है।