राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने जांजगीर-चांपा के कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल को फोन कर बोरवेल में गिरे राहुल साहू के कुशलता और वर्तमान हालात के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने राज्यपाल को बताया कि प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ ,सेना सहित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बचाव कार्य किया जा रहा है। राज्यपाल ने अभियान की सफलता और राहुल के सकुशल बाहर आने की कामना करते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनसे धैर्य रखने का आग्रह किया है।