प्रदेशव्यापी भेट मुलाकात कार्यक्रम में जशपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलने आज बालाछापर स्थित सरना एथनिक रिसोर्ट में लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान कई समाजों, संघों, जनप्रतिनिधियों और व्यक्तियों ने उनसे मिलकर अपनी मांगे और जरूरतें मुख्यमंत्री से साझा कीं।
भेंट-मुलाकात में अनेक जनप्रतिनिधियों और व्यक्तियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर राज्य शासन द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री से इस दौरान जैन, रौतिया, महकूल, रौनियार, कायस्थ, भूईहर, , ब्राह्मण समाज, साहू समाज, राजपूत समाज, मुस्लिम समाज, इसाई समाज, घासी समाज, एवं विभिन्न कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महकूल
समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए, ब्राहाण समाज को सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख एवं कायस्थ समाज को अधूरे सामाजिक भवन को पूर्ण कराने हेतु 12 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
भेंट मुलाकात केके दौरान आरा पंचायत के निवासी श्री दीपक कंसारी ने मुख्यमंत्री को अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने एवं पिता के नक्सलियों द्वारा हत्या की जानकारी दी गई। जिसपर मुख्यमंत्री ने दीपक की आर्थिक सहायता पहुचाने के लिए 3 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की।
सामाजिक भेंट मुलाकात के दौरान विभिन्न कर्मचारी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने बाकी नदी को बचाने के लिए जिला प्रशासन और जनसहयोग से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने समाजसेवी श्री शिवानंद मिश्रा एवं टीम को उनके कार्याे के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही नदी किनारे फलदार पौधे रोपित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री से जनपद पंचायत सदस्यों एवं सरपंच संघ के सदस्यों ने मानदेय बढ़ाये जाने पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।