दुर्ग दीपक त्रिपाठी संवाददाता  | आज चुनाव आयोग द्वारा पंचायत एवं निकाय के चुनाव की तिथि कहीं और घोषित कर दी गई वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों में भी टिकट को लेकर बवाल हो रहा है ऐसा ही एक मामला कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में बीजेपी के खेमे में दिख रहा है बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता ने दूसरे कार्यकर्ता के ऊपर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ के श्री किरण सिंह देव जी से शिकायत की है कि राकेश पांडे जो की आपराधिक पृष्ठभूमि से आता है उसे टिकट न दिया जाए जिससे कि भविष्य में पार्टी की छवि खराब ना हो इसलिए उसे कार्यकर्ता है राकेश पांडे के विरुद्ध एक शिकायत पत्र किरण सिंह देव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ को लिखा है हमें मिली जानकारी के अनुसार राकेश पांडे पूर्व में लकड़ी तस्करी के एक मामले में उनके ऊपर मामला दर्ज है जिसमें पांच लोग अपराधी थे , राकेश पांडे पप्पू त्रिपाठी उर्फ उदय शंकर त्रिपाठी और अन्य तीन लोग शामिल थे| तथा तांदुला जल संसाधन विभाग द्वारा भी अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है ऐसे में किसी व्यक्ति को पार्षद का टिकट कैसे दिया जा सकता है जो पहले से ही भ्रष्ट और आपराधिक पृष्ठभूमि से आता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here