चीन के सिचुआन प्रांत में बुधवार दोपहर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित लुशान काउंटी का यान्न शहर हुआ. यहां 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हुए हैं. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर से कुछ दूरी पर मौजूद पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड भी हुआ और वहां कई घरों के गिरने की खबर है.

फिलहाल, वहां की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई हैं, लेकिन नुकसान की जानकारी नहीं दी गई. चीन सरकार ने अब तक आधिकारिक तौर पर मरने वालों की पुष्टि नहीं की है.

चेंग्दू था भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र यान्न सिटी से 110 किलोमीटर दूर चेंग्दू था. इसकी गहराई 17 किलोमीटर बताई गई है. चेंग्दू पांडा की वजह से मशहूर है और यहां काफी विदेशी टूरिस्ट आते हैं.
जनवरी में भी यहां धरती हिली थी. तब यहां 30 लोग मारे गए थे. 2008 में यहां 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था और उस दौरान अपुष्ट तौर पर 90 हजार लोगों की मौत हुई थी.

वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर भूकंप के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इनमें स्कूली बच्चे भागते दिखाई दे रहे हैं. एक फुटेज में डोमेस्टिक अक्वेरियम से मछलियां बाहर गिरती देखी जा सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here