किशोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत पोषण देखरेख (फास्टर केयर) पर 23 जून गुरूवार को सुबह 10 बजे से रायपुर के होटल महेन्द्रा में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
फास्टर केयर के माध्यम से जिले के बाल देखरेख गृहों में निवासरत 6 वर्ष से अधिक आयु के बालक/बालिकाओं को पारिवारिक माहौल देने के उद्देश्य से योग्य परिवारों का चिन्हांकन कर उन परिवारों को देने का यह कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित एवं संचालित है।
जिले में कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्वैच्छिक संगठन सेंटर ऑफ एक्सीलेेंस इन अल्टरनेटिव केयर डाट इंडिया के सहयोग से इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिले के स्टेक होल्डर बाल संरक्षण इकाई, बालक कल्याण समिति, बाल देखरेख गृहों के अधिकारी/कर्मचारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, चाईल्ड लाईन के अधिकारी/कर्मचारी शामिल होंगें।