आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला कोण्डागांव के मर्दापाल में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर @2047 बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छत्तीसगढ़ विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में विधायक श्री कश्यप ने कहा कि विद्युत हमारे लिए बहुत आवश्यक है। इसके बिना कोई भी कार्य आज संभव नहीं है इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी गांवों में बिजली की पहुंच विकसित करने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले सके इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हर वर्ग के लोगों के लिए विद्युत शुल्क हॉफ करने हेतु योजना प्रारंभ की है। इस योजना का सर्वाधिक लाभ किसानों को पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय द्वारा देश भर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर @2047 महोत्सव देश के अलग-अलग हिस्सों में 25 से 31 जुलाई के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य और केन्द्र सरकार के बीच सहयोग से विद्युत आपूर्ति एवं इसके वितरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं उनके लाभों से प्रत्येक व्यक्ति को अवगत कराया जाये ताकि सभी को योजना की जानकारी प्राप्त हो और वे इसका बेहतर लाभ ले सकें।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, कोंडागांव एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, जनपद सदस्य प्रमिला बघेल, ईई सीएसपीडीसीएल मुकेश कुमार शुक्ला, कार्यपालक निर्देशक सहदेव ठाकुर, एई रोहित मंडावी, सरपंच मर्दापाल महेंद्र पात्र, सुखराम पोयाम, रेवती मानिकपुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here