जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक 3 अगस्त को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से ली जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सांसद लोकसभा क्षेत्र सरगुजा, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक डॉ प्रीतम राम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, उप संचालक कृषि, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक तथा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।